कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा सड़क दुघर्टनाओं में होने वाली मौतों व गम्भीर रूप से घायल लोगों की संख्या में कमी लाये जाने, यातायात नियमों के पालन तथा वाहन का संचालन करते समय शत-प्रतिशत हेलमेट व सीट बेल्टों का प्रयोग करने के प्रति आमजन में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य 30 नवम्बर 2022 तक आयोजित होने वाले यातायात माह के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने गुब्बारे को आकाश में छोड़कर तथा हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि यातायात माह के दौरान यातायात नियमों के पालन के सम्बन्ध में सुन्दर गीत की रचना पर विशेष गीत रचनाकार को पुरस्कृत किया! इसके साथ ही यातायात माह के दौरान जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में यातायात नियमों के सम्बंध में वाद-विवाद प्रतिभागिता का भी आयोजन किया जायेगा तथा सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रार्थना के समय यातायात के नियमों के बारे में बच्चों को जानकारी भी प्रदान किया! उन्होंने निर्देश दिये कि यातायात माह के दौरान अभियान चलाकर वाहनों के फिटनेस की जांच के साथ-साथ नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाय। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के प्रति कटिबद्ध है। इसके लिए यातायात नियमों में तमाम तरह के बदलाव किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को यातायात नियमों की जानकारी हो जाये और लोग स्वयं से यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित हों।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी जिम्मेदार नागरिकों, मीडिया प्रतिनिधियों व वरिष्ठ नागरिकों का आहवान किया कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिया कि यातायात माह के दौरान नियमों का पालन न करने वाले सभी लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर डॉ जंग बहादुर यादव ने यातायात माह के उद्देश्य तथा माह के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान पुलिस मार्डन स्कूल की छात्राओं गरिमा शुक्ला, दिव्या तिवारी व अपराजिता श्रीवास्तव ने भी यातायात नियमों के पालन करने की जानकारी प्रदान की जिसके लिए जिलाधिकारी ने छात्राओं को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उत्साह वर्धन किया। जबकि यातायात आरक्षी सलीम ने स्वागत गीत व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने मौजूद लोगों को यातायात नियमों का पालन करने से सम्बन्धित शपथ दिलाते हुए कहा कि आप लोग भी यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, ग्रामीण अशोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओ.पी. चौधरी, सीओ पयागपुर राजीव कुमार सिसौदिया, सीओ प्रशिक्षु आनन्द कुमार राय, ईओ नगर पालिका परिषद बाल मुकुन्द मिश्र, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार, परिवर्तन एस.पी. सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, छात्र-छात्राएं व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.