July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुन निस्तारण सहित दिए आवश्यक निर्देश

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को भाटपार रानी तहसील परिसर में तहसील समाधान दिवस पर तेजतर्रार जिलाधिकारी देवरिया श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा आए हुए जनता एवं फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का अवलोकन कर निस्तारण किए।तथा संबंधित को जनता के समस्याओं को गुणवत्तापरक एवं सम्यक निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ऐसा न कर सम्यक निस्तारण में ढिलाई किए जाने के दशा में संबंधित के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही किए जाने के हिदायत दी। प्राप्त समाचार के मुताबिक भाटपार रानी तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में पहुंची जनप्रिय एवं तेजतर्रार जिलाधिकारी देवरिया श्रीमती दिव्या मित्तल ने दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए फरियादियों/जन प्रतिनिधियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए जन समस्याओं के पत्रावलियों का गहनता के साथ अवलोकन कर उन्हें भी सुनते हुए जनप्रिय जिलाधिकारी ने समस्या निस्तारण करने सहित संबंधित विभागों के सक्षम अधिकारी जन को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए दूर दराज से आए हुए जनता/ जन प्रतिनिधियों द्वारा जन समस्याओं से संबंधित पत्रावलियों का बड़ी ही बारीकी से अवलोकन करते हुए संबंधित फरियादियों /जन प्रतिनिधियों से समुचित जानकारी प्राप्त करने के उपरांत स्वयं यथा निराकरण करते हुए मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारी जन को सम्यक एवं गुणवत्ता पूर्ण न्याय सर्व सुलभ कराते हुए इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरते जाने के हिदायत किए। जिसमें बनकटा ब्लॉक के एक राजस्व संबंधित मामले में अविलंब दंडात्मक कार्यवाही किए जाने के लिए संबंधित को निर्देशित किए वहीं दूसरी तरफ बनकटा ब्लॉक के ही जन समस्याओं से संबंधित अन्य मामले जिसमें जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव ने 32 बेड सीएचसी बनकटा भुंडवार में महज चार ही बेड होने, एक्सरे मशीन होते हुए भी फ्रैक्चर इत्यादि के एक्सरे उपकरणों के अभाव में नहीं किए जाने, अस्पताल में इमरजेंसी इलाज नहीं मिलने, अस्पताल की साफ सफाई तथा रंग रोगन कराए जाने,
स्वास्थ्य उपकेंद्र सोहनपुर तक जाने के लिए कोई चक मार्ग/सड़क नहीं होने जैसी समस्या निराकरण पर अपने आवेदन में जन जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अस्पताल के निरीक्षण किए जाने की अपेक्षा करते हुए व्यवस्था सुधारने के मांग किया था। जिसे बड़ी ही बारीकी से अवलोकन कर प्रतिनिधि की बातों को सुन बगल में मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी को अविलंब अस्पताल का अवलोकन कर व्यवस्था में सुधार के खुद को अवगत कराए जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं तत्काल इस आदेश के अनुपालन के क्रम में सीएचसी बनकटा भुंडवार का अवलोकन करने पहुंचे पर जब इस संदर्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया डॉक्टर राजेश झा से पत्रकार बृजेश मिश्र ने वार्ता किए तो उन्होंने बताया कि एक्सरे की पूरी सुविधा यहां उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही इमरजेंसी इलाज बनकटा ब्लाक में मात्र कहीं एक जगह ही संचालित कराए जाने की असमर्थता जताई गई एवं साफ सफाई तथा रंग रोगन इत्यादि शीघ्र ही कराए जाने,सोहनपुर उप केंद्र तक चक मार्ग हेतु राजस्व/ चकबंदी के अधिकारी से बात कर मार्ग की समस्या हल कराए जाने के लिए पहल किए जाने की बात भी कही गई है।