कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा शुक्रवार को नगर पालिका परिषद पडरौना के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में शहर को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाए जाने हेतु, पार्किंग स्थल तथा शहर के सौंदर्यीकरण के तहत पार्क बनाये जाने हेतु, स्थलों का निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा कठकुइया रोड के पास राजकीय बीज भंडार के नजदीक, अवस्थित स्थल को पार्किंग बनाये जाने हेतु देखा गया। विदित हो कि कठकुइया मोड़ के पास आये दिन यातायात जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जिलाधिकारी ने उक्त स्थल पर पार्किंग हेतु उपलब्ध जमीन की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा उसे पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने हेतु, तहसीलदार पडरौना सुमित कुमार सिंह को निर्देशित किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा दरबार रोड पडरौना टैक्सी स्टैंड का निरीक्षण किया गया, उसे भी विकसित किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। विदित हो कि दरबार रोड टैक्सी स्टैंड से विशुनपुरा बलकुड़िया के लिए ऑटो चलती है व सड़को पर यत्र तत्र ऑटो लगाए जाने से यातायात जाम की समस्या उत्पन्न होती है।
इस क्रम में जिलाधिकारी ने सुभाष चौक पडरौना मुख्य बस स्टैंड के सामने सहकारी गन्ना विकास समिति के पास अवस्थित, स्थल का भी निरीक्षण किया तथा उसे भी पार्किंग के रूप में विकसित किए जाने हेतु तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। विदित हो कि शहर का मुख्य बस स्टैंड यहाँ अवस्थित होने के कारण आये दिन मुख्य चौराहा सुभाष चौक के पास जाम की स्थिति बनी रहती है।
नगर में पार्क के निर्माण कराए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा महिला थाना के पास अवस्थित स्थल का निरीक्षण किया गया व अधिशासी अधिकारी पडरौना को उक्त स्थल पर पार्क विकसित करने हेतु निर्देश दिया गया।
विदित हो कि कल अधिशासी अधिकारी के साथ संपन्न आवश्यक बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने नगर निकायों में पार्किंग, पार्क तथा शहर के चौराहों और तिराहा के सौंदर्यीकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए थे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पाण्डेय तथा तहसीलदार पडरौना सुमित सिंह मौजूद रहे।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार