Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने रेलवे सौंदर्यीकरण के कार्यों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने रेलवे सौंदर्यीकरण के कार्यों का किया निरीक्षण

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

       जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया।
         जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन एवं अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार को डिवाइडर पर लगाए जा रहे रेलिंग एवं चित्रकारी के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सुन्दर लाइटिंग कराने के भी निर्देश दिए,उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी अपूर्व दीक्षित को रेलवे ओवरब्रिज के नीचे डिवाइडर पर फूलों के पौधे लगवाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कराए गए सौंदर्यीकरण के कार्यों को नियमित रूप से मेंटेनेंस कराने के भी निर्देश दिए।
       जिलाधिकारी ने बलिया शहर में यातायात की व्यवस्था और सुदृढ़ करने के लिए अधिशासी अधिकारी को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पुन: अतिक्रमण न होने पाए उन्होंने दुकानदारों से वार्ता कर कहा कि सड़क पर अतिक्रमण न किया जाय। दुकान का सामान दुकान के अंदर ही रखा जाय। उन्होंने कहा कि यातायात में अवरोध उत्पन्न करने वाले विद्युत के खंभों को भी हटवाया जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कटहल नाला के आसपास लगने वाले मछली मार्केट को भी हटवाने के निर्देश दिया जिलाधिकारी ने कटहल नाला पर निर्माणाधीन पुल एवं एन.एच.-31के चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया जिलाधिकारी ने एन.एच.ए.आई. के अधिकारी को पुल का निर्माण कार्य एवं सहायक अभियंता,लोनिवि को एप्रोच मार्ग का कार्य 31 मार्च,2025 तक पूर्ण कराकर पुल संचालित करने के निर्देश दिए। 
       निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, प्रभागीय वनाधिकारी अपूर्व दीक्षित एवं अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments