Thursday, January 15, 2026
HomeHealthजिला अस्पताल हेतु स्थल चयन को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जिला अस्पताल हेतु स्थल चयन को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिला अस्पताल हेतु स्थल के चयन हेतु मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। इसीक्रम में मंगलवार ढोरही फार्म, बसडीला भुजौली, नेत्र अस्पताल, राजकीय महिला अस्पताल, कुबेरनाथ, घोरघटिया व लक्ष्मीपुर में स्थलों का निरीक्षण किया गया।
स्थल के चयन में संपर्क मार्ग, मुख्यालय से दूरी, सड़कों की चौड़ाई, आवागमन की सुविधा आदि को ध्यान में रखा जा रहा है। जनपद के लोगो की पहुचने की सुलभता और सुगमता के दृष्टिगत उपयुक्त स्थल के चयन हेतु निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने नेत्र चिकित्सालय व राजकीय महिला अस्पताल में जनरल वार्ड, नाक, कान, गला रोग कक्ष, दवा वितरण कक्ष, नेत्र ऑपरेशन कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने इस क्रम में दवाओं की उपलब्धता जानी, मरीजों से बातचीत की उनका हाल चाल जाना, दवा वितरण व स्टॉक रजिस्टर भी चेक किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस0 के0 वर्मा, उपजिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments