Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

माल्देपुर में भी एंट्री पॉइंट बनाने के दिए निर्देश

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज गाजीपुर- बलिया-माझीघाट ग्रीनफील्ड परियोजना का सागरपाली से जनाडी तक निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक,एन0एच0ए0आई0 से परियोजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आमजन की सुगमता को ध्यान में रखकर ग्रीनफील्ड तक पहुंचाने के लिए माल्देपुर में भी पॉइंट बनाने के निर्देश दिए। परियोजना निदेशक,एन0एच0ए0आई0 एस0 पी0 पाठक ने बताया कि ग्रीनफील्ड परियोजना का निर्माण कार्य अक्टूबर,2025 तक पूर्ण हो जाएगा। जनपद बलिया में ग्रीनफील्ड परियोजना की पैकेज-02 (शाहपुर से पिंडारी) एवं पैकेज-03 (पिंडारी से रिविलगंज बाईपास) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आमजन को ग्रीनफील्ड तक पहुंचने के लिए पैकेज-02 के अंतर्गत गाजीपुर-बलिया मार्ग (फेफना), बयासी पुल (जनाडी गांव) एवं बलिया-बैरिया मार्ग (ओझा कछुआ गांव) में एंट्री पॉइंट बनाया जा रहा है। पैकेज-03 के अंतर्गत भरखोखा गांव, बलिया-बैरिया मार्ग (टेंगरही गांवB कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments