शिक्षकों ने सुना मुख्यमंत्री का वर्चुअल उद्बोधन
बलरामपुर। (राष्ट्र की परम्परा)भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति, दार्शनिक एवं महान शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, मुख्य विकास,अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी एवं शिक्षकगणों द्वारा वर्चुअल रूप से लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किए जाने का प्रसारण देखा गया एवं उनका उद्बोधन सुना गया। मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विकास खंड रेहरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय सहजौरा के शिक्षक श्री राम को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं भारत रत्न भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के 16 परिषदीय विद्यालय के शिक्षकगणों विजय प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नचौरा गैसड़ी, राजेश्वर प्रसाद यादव सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजवाकला पचपेड़वा, स्वाति श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय भगवतीगंज बलरामपुर नगर क्षेत्र, स्वप्नलता सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सेखुईया उतरौला, ज्योति सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कयामजोत श्रीदत्तगंज, देवेंद्र कुमार सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नथईपुर कानूनगो रेहरा बाजार, दांडेकर नारायण तिवारी प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय भुजेहरा तुलसीपुर, दीपक कुमार मिश्र प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखापुर बलरामपुर, सुभाष चंद कंपोजिट विद्यालय गुगौलीकला हरैया सतघरवा, राम सुरेंद्र सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय घिरावनडिह गैंडास बुजुर्ग, हरीश गुप्ता सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवलगढ़ गैसड़ी, संगीता मिश्रा फुल टाइम टीचर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तुलसीपुर, कमलेश बहादुर सिंह के स्पेशल एजुकेटर बलरामपुर, सुरेश चंद्र तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक प्राथमिक विद्यालय लोहेपनिया तुलसीपुर, वंदना मिश्रा शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय कोईलिहा बलरामपुर, अमित कश्यप अनुदेशक कंपोजिट विद्यालय महेशभारी बलरामपुर को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, आशुतोष मिश्र, निरंकार पांडे, मोहित देव, डॉ चंदन पांडे, प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम मनोहर तिवारी, प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष शाबान अली व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि