December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने रसड़ा तहसील में की जनसुनवाई

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन रसड़ा तहसील में हुआ। इस अवसर पर भूमि विवाद,बिजली, पानी, सफाई, चिकित्सा, सुरक्षा व अन्य मामले आए, जिनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को भेजा गया।
उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी मामले का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुन ली जाए। भूमि और राजस्व के मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर जाकर मौका मुआयना करके मामले का सही निस्तारण करें। जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और उसे जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम सर्वेश यादव, सीओ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।