Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedजिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से माह अक्टूबर से माह नवंबर के मध्य होने वाले मतदाता सूची की पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने में अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बूथवार बूथ लेबिल एजेंट (बीएलए) नियुक्त कर सूची उपलब्ध करा दिया जाय। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि किसी प्रकार की शिकायत/समस्या होने पर तत्काल अवगत कराया जाय बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की निरन्तर पुनरीक्षण के दौरान की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष मतदाता सूची का, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम माह अक्टूबर से माह नवंबर के मध्य होता है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन प्रत्येक वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाता है। संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में प्रत्येक सप्ताह प्राप्त हुए दावे और आपत्तियों की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई है। यह सूची जनपद की वेबसाइट के डीईओ पोर्टल पर भी प्रदर्शित की गई है। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी भी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है। प्रत्येक वर्षनिर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के पूर्व घर-घर ,मतदाताओं के सत्यापन की कार्यवाही की जाती है इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सभी उप जिला अधिकारीगण तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments