Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने की अनुश्रवण के लिए गठित स्टीयरिंग कमेटी की बैठक

जिलाधिकारी ने की अनुश्रवण के लिए गठित स्टीयरिंग कमेटी की बैठक

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में बाढ़ क्षेत्र के अनुश्रवण के लिए गठित स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिलाधिकारी ने बाढ़ से पूर्व की तैयारियों की बिंदुआर समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता,बाढ़ संजय मिश्रा को बाढ़ राहत की सभी परियोजनाओं का कार्य 15 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता,बाढ़ से कहा कि अन्य संबंधित विभागों से भी उनकी कार्ययोजना प्राप्त कर बुकलेट तैयार कर लिया जाय बाढ़ से संबंधित अद्यतन सूचना समय से उपलब्ध कराई जाय उन्होंने अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार को समय से बाढ़ चौकी बनवाकर कार्मिकों की ड्यूटी लगाने तथा बाढ़ राहत शिविर बनाने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी से कहा कि पर्याप्त नाव की व्यवस्था तथा बाढ़ राहत सामाग्री का टेंडर शीघ्र सहित आदि कार्यवाही समय से पूर्ण लिया जाय।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, विद्युत से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समय से विद्युत से संबंधित आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि से कहा कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त मार्गो का समय से मरम्मत कराए जाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी/कार्ययोजना बना लिया जाय। उन्होंने स्वास्थ्य टीम को भी अलर्ट पर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य कैंप लगाए जाने आदि कार्यवाही समय से कर लिया जाय उन्होंने आपदा विशेषज्ञ पीयूष से कहा कि संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्ययोजना तैयार कर लिया जाय बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज एवं अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments