July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने योजनाओं में प्रगति लाकर “ए” श्रेणी में लाने के दिए निर्देश

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। पीएम सूर्य घर योजना में प्रगति न होने पर नाराजगी जताते हुए पीओ नेडा को जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय कर सुधार के निर्देश दिए।

उन्होंने फैमिली आईडी योजना और पंचायतीराज विभाग की वित्तीय योजनाओं में “ए” श्रेणी प्राप्त करने को कहा। पर्यटन विभाग की धीमी भुगतान प्रक्रिया पर नाराजगी जताते हुए जांच कराने और प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में आवेदन बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और खनन विभाग की प्रगति पर भी ध्यान देने को कहा गया। बैठक में अनुपस्थित सहायक अभियंता (बाढ़) का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सीआरओ त्रिभुवन, सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन, डीडीओ आनंद प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।