Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो मेडिकल ऑफिसर...

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो मेडिकल ऑफिसर सहित 5 स्वास्थ्य कर्मी को पाया अनुपस्थित

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार के अपराह्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर परसिया चंदौर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 2 मेडिकल ऑफिसर सहित 5 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। डीएम ने अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिलाधिकारी के निरीक्षण में मेडिकल ऑफिसर अर्चना गुप्ता, मेडिकल ऑफिसर मनीष सिंह, लैब टेक्नीशियन नारायण शुक्ला, काउंसलर कंचन पांडेय एवं प्रियंका मिश्रा अनुपस्थित मिले। इसके अतिरिक्त एक्स-रे विभाग में कार्यरत रुदल गुप्ता विगत तीन दिनों से आकस्मिक अवकाश पर मिली। डीएम ने उनके अवकाश लेखों से मिलान करने का भी निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने ओपीडी एवं दवा वितरण के विषय में जानकारी मांगी जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। डीएम ने डेंटल विभाग एवं लैब में हो रही जांचों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को निःशुल्क गुणवत्ता युक्त चिकित्सकीय सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments