गौशालाओ में ठंड से बचाव की व्यवस्था करें सुनिश्चित,शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें अध्यापक:- जिलाधिकारी
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने विकासखंड रानीपुर के ग्राम पंचायत धर्मसीपुर स्थित गो आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण करने के साथ ही ग्राम पंचायत स्थित कंपोजिट विद्यालय का भी निरीक्षण किया। गो आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठंड से बचाव हेतु गोवंशों को जूट के बोरे ओढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा ठंड से बचाव हेतु अनवरत अलाव जलाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने गोवंशो हेतु पर्याप्त मात्रा में हरे चारे सहित भूसा आदि की भी लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को नियमित गौशाला में आकर गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी को जनपद के समस्त गौशालाओं में ठंड से बचाव सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत स्थित कंपोजिट विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से विभिन्न विषयों के ज्ञान की जानकारी भी ली। इस दौरान कुछ कक्षाओं में बच्चों द्वारा अपेक्षित उत्तर न देने पर उन्होंने अध्यापकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की निर्देश दिए। साथ ही शिक्षणेत्तर गतिविधियों को कराते हुए बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव उत्पन्न करने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विद्यालय परिसर स्थित रसोई घर का भी निरीक्षण करते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा मेन्यू के हिसाब से नियमित गुणवत्तापूर्ण भोजन बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निरीक्षण कार्य के दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
