बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।माह के चौथे शनिवार पर थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा थाना गैसड़ी एवं पचपेड़वा में फरियादियों की शिकायतें सुनी गई।
जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही वादी एवं प्रतिवादी में समझौता करते हुए कई शिकायतों का निस्तारण कराया गया। थाना दिवस में जमीनी विवाद के छोटे-छोटे विवाद आने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद से जुड़े छोटे-छोटे विवाद ग्राम स्तर पर ही लेखपाल,पुलिस एवं सचिव की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारण किया जाए। थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष गैसड़ी, पचपेड़वा उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव