
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को मुख्य न्यायाधीश जनपद देवरिया ग्राम न्यायालय बरहज तहसील पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्राम न्यायालय में रखें पत्रावलियों की जांच कर कर्मचारियों को निर्देशित किया। मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र सिंह ने बरहज तहसील स्थित ग्राम न्यायालय में पत्रावलियों की जांच के बाद तहसील सभागार में न्यायालय के न्यायाधीश विकास वर्मा व एसडीम सहित तहसील के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद दीक्षित ने ग्राम न्यायालय में पत्रावलियों का मुआयना एवं अधिवकताओ की सुविधा के लिए बिजली व्यवस्था हेतु जनरेटर एवं सोलर पैनल लगाने के साथ तहसील प्रांगण में उप डाकघर बनवाने व देवरिया से न्याय संबंधित पत्रावली मगाने की बात कही। ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश विकास वर्मा ने दाखिला कम होने पर चिंता जताते हुए,अधिवक्ताओं से ग्रामीण स्तर पर प्रचार हेतु चौपाल लगाकर ग्राम न्यायालय में अधिक से अधिक दाखिला कराने की बात कही। संचालन एडवोकेट नागेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी, तहसीलदार अरुण कुमार, नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य,एडवोकेट रामायण तिवारी, एडवोकेट शिवदयाल सिंह,एडवोकेट सत्यप्रकाश मालवीय,एडवोकेट चन्द्रगुप्त यादव, एडवोकेट चंद्रभान चौरसिया, एडवोकेट श्रवण कुमार सिंह,एडवोकेट मनभावत सिंह, एडवोकेट अम्बिकेश सिंह,सुरेंद्र नाथ दीक्षित, प्रमोद तिवारी, राममनोहर चौहान, उमेश विश्वकर्मा, अनन्त कुमार तिवारी, सहित सभी अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!