संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में इस्कॉन के तत्वावधान में श्रीराधा श्याम सुंदर मंदिर के भव्य निर्माण की घोषणा के साथ शनिवार को पूरा जिला भक्ति और उत्साह में डूबा नजर आया। खलीलाबाद के समय माता मंदिर चौराहे से बैंक चौराहे तक वृंदावन और गोरखपुर से आए श्रद्धालुओं, स्थानीय व्यापारियों और नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल की मौजूदगी में भव्य पैदल पदयात्रा निकाली गई।
पदयात्रा के बाद खलीलाबाद स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित बैठक में इस्कॉन प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था भारत सहित विदेशों में भी कई भव्य मंदिरों का निर्माण करा चुकी है। इसी क्रम में अब संत कबीर नगर जिले में राधा श्याम सुंदर मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
बताया गया कि खलीलाबाद क्षेत्र के मलोरना में मंदिर निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की गई है, जिसे स्थानीय व्यवसायी राजेश गुप्ता ने दान किया है। मंदिर निर्माण के लिए बृजकिशोर गुप्ता ने ₹2 लाख की प्रथम दान राशि देने की घोषणा की। मंदिर का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने इसे जिले के लिए ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि मंदिर निर्माण से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने व्यापारियों और श्रद्धालुओं से मंदिर निर्माण में सक्रिय सहयोग की अपील की।
पदयात्रा और बैठक के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। पूरे क्षेत्र में दिनभर भक्ति, उत्साह और उल्लास का वातावरण बना रहा।
