संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय खलीलाबाद में छुट्टा पशुओं का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर कालेज से लेकर गोला बाजार और यहां संत कबीर पार्क तक छुट्टा पशुओं के झुंड का आतंक ने नगरवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। इन पशुओं के कारण आए दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है, वहीं लोगों के घायल होने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं।
नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के जिम्मेदारों की लापरवाही से स्थिति और बिगड़ती जा रही है। नगर के प्रमुख बाजारों, चौराहों और गलियों में घूमते छुट्टा पशु आए दिन राहगीरों को मार कर उन्हें लहुलूहान कर दे रहे हैं। कई बार महिलाएं, स्कूली बच्चे और बुजुर्ग इन पशुओं के हमले का शिकार हो चुके हैं। बावजूद इसके पालिका प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई अब तक नहीं दिख रही।
व्यापारियों और आम लोगों का कहना है कि छुट्टा पशुओं के कारण न केवल यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो रही है, बल्कि बाजारों में खरीदारी करने आने वालों को भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। शाम होते-होते गोला बाजार और कॉलेज रोड पर इन पशुओं का आतंक और बढ़ जाता है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द छुट्टा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए, अन्यथा वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।