बाकी की दीवाल भी खतरे में किसी भी समय हो सकता है दूसरा हादसा
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जैतीपुर जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते गुरुवार सुबह कस्बे में हादसा हो गया। स्कूल जा रहे बच्चों के ऊपर थाना परिसर की जर्जर दीवार गिर गई।ईंटो के नीचे दबने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।एक बच्चे को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।वहीं दूसरे बच्चे के सिर व शरीर में अन्य जगह गंभीर चोटें आने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।थाना परिसर की दीवार काफी समय से जर्जर अवस्था में थी जिसकी कई वर्षों से मरम्मत नहीं हुई थी। घटना गुरुवार सुबह 7:30 की है ग्रामीण कार्यों में व्यस्त थे बच्चे स्कूल जा रहे थे।
तभी गांव के ही संदीप का 6 वर्षीय बेटा अंश, राजनाथ का 10 वर्षीय बेटा गौरव स्कूल जाने को घर से निकले।जैसे ही वह घर से कुछ दूर सीएचसी जाने बाले मार्ग पहुंचे तभी थाना परिसर की जर्जर दीवार दोनों बच्चों के ऊपर गिर गई, जिससे वह दीवार के नीचे दब गए।मौके पर चीख-पुकार मच गई। पीछे से आ रहे बच्चों ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत जुटकर मलबा हटाकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया । राजनाथ के बेटे गौरव को मामूली चोटें आईं, प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। वहीं संदीप के बेटे अंश के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट हैं। हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।ग्रामीणों ने बताया कि थाना परिसर की यह दीवार लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी इसकी मरम्मत वर्षों से नहीं हुई थी दीवार का काफी हिस्सा अब भी टूटा और कमजोर पड़ा है, जिससे फिर से हादसे का खतरा बना हुआ है। कस्बे के पूरन लाल मिश्रा ने कहा कि चार साल पहले इसी दीवार का हिस्सा उनके मकान की ओर गिरा था, उस समय वह बाल-बाल बचे थे।
इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि दीवार के किनारे नाली बह रही है। लगातार नमी पहुंचने से मिट्टी कट गई और दीवार कमजोर होकर गिर गई। उन्होंने कहा कि बचा हुआ हिस्सा भी खतरनाक स्थिति में है, इसे जल्द दुरुस्त कराया जाएगा।