Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा,जर्जर पुल

बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा,जर्जर पुल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। घुघली ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत महावन खोर ऊर्फ बड़हरा में नहर पर बना क्षतिग्रस्त व जर्जर पुल पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बताते चलें पुल पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है जो किसी भी समय गिर सकता है जिसके कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है तथा पुल के निचले हिस्से से भी जगह -जगह से लिंटर टूट कर गिर रहा है। रेलिंग के टूट कर गिर जाने से अक्सर आने, जाने वाले लोग नहर में गिर जाते हैं। वर्तमान समय में मोटर साईकिल व साईकिल सवार अक्सर टूटे हुए पुल के कारण नहर में गिरते रहते हैं, जिससे चोटें भी लगती रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की स्थिति खराब होने के कारण उनको हमेशा दुर्घटना होने का डर लगा रहता है। कभी किसी के साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो जाय, तथा उन लोगों का यह भी कहना है कि यह इस गांव में बना हुआ यह सबसे पुराना पुल है। कई बार ठेकेदारों द्वारा रेलिंग कि मरम्मत करायी गई लेकिन वह 1 से 2 माह के भीतर ही टूट गया। जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाएं होती है रहती है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि समय से नए पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो किसी दिन बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है।इस पुल के रास्ते काफी आवागमन है। ग्रामीणों ने तत्काल पुल बनवाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments