Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेवकली देवलास मेले में तीसरे दिन उमड़ी भारी भीड़, विक्रमादित्य की प्राचीन...

देवकली देवलास मेले में तीसरे दिन उमड़ी भारी भीड़, विक्रमादित्य की प्राचीन चौखट की हुई पूजा

मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के देवकली देवलास में छठ पर्व से प्रारंभ हुए साप्ताहिक मेले में तीसरे दिन श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में दूर-दूर से आए लोगों ने तरह-तरह के सजे हुए दुकानों से जमकर खरीदारी की।

महिलाओं की सबसे अधिक भीड़ मीना बाजार, लेडिस चूड़ी, खिलौने और जर्नल स्टोर की दुकानों पर देखी गई, वहीं बच्चों के लिए लगा मौत का कुआं और बड़ी चकरी विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। मेले में लोगों ने स्थानीय व्यंजन खजुरा का खूब आनंद लिया।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
मेले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय व कोतवाल कमलकांत वर्मा स्वयं पुलिस बल के साथ मेले में भ्रमण करते रहे और मनबढ़ तत्वों को सख्त चेतावनी दी। अधिकारियों ने कहा कि “मेले में किसी प्रकार की शरारत या उत्पात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

विक्रमादित्य की प्राचीन चौखट की पूजा
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं ने देवकली देवलास में विक्रमादित्य द्वारा स्थापित प्राचीन चौखट की पूजा-अर्चना बड़े ही श्रद्धाभाव से की। यह चौखट हनुमान मंदिर के सामने स्थित है और राजा विक्रमादित्य द्वारा निर्मित सूर्य मंदिर के पास स्थित सिद्धपीठ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाती है।

जनश्रुति के अनुसार, सम्राट चंद्रगुप्त द्वितीय ने यहां एक सैन्यगढ़ी का निर्माण कराया था, और यह चौखट उसी काल की ऐतिहासिक धरोहर है। इस कारण देवलास क्षेत्र ऐतिहासिक और धार्मिक दोनों ही दृष्टियों से विशेष महत्व रखता है।

आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी और गोरखपुर समेत आसपास के जिलों से हजारों श्रद्धालु मेले में शामिल होकर परंपरागत देवलास मेले का आनंद लेते नजर आए।

यह भी पढ़ें – जिला स्वास्थ्य समिति की सप्तम बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा

यह भी पढ़ें –बारिश में भी नहीं थमा उत्साह! तीसरे दिन 13 लॉन्च के साथ गूंजा आसमान — इन–स्पेस कंपटीशन में छात्रों की उड़ान ने जीता सबका दिल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments