बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगरपालिका गौरा बरहज के समाज सेवी व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रीप्रकाश पाल ने बुधवार को नगरपालिका क्षेत्रो में जन सम्पर्क करते हुए आमजनमानस से कहा कि नगरपालिका का विकास व आप सभी सम्मानित जनता की सेवा ही मेरा उद्देश्य है। श्रीप्रकाश पाल ने कहा कि नगर का प्रत्येक वार्ड सड़क,बिजली नाली, व पानी तथा कई बुनियादी समस्याओं से वर्षो से ग्रसित रहा है, विकास के नाम पर बरहज नगरपालिका की भोली भाली जनता के साथ खिलवाड़ किया गया है। जनसम्पर्क कर लोगो की समस्याओं को सुना व समझा । उन्होंने कहा कि नगरपालिका चुनाव में सभी प्रत्यासी अपने अपने प्रचार के लिए नए नए तरीके आजमा रहे हैं। किन्तु मेरा उद्देश्य विकास व जनता की सेवा हैं
जनसम्पर्क के दौरान राधेश्याम निषाद,अजय सिंह,बाजीलाल यादव, सुरेंद्र निषाद,गोरेलाल सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती