सूर्या एकेडमी में हुई बैठक में जिले के अधिकांश सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने लिया हिस्सा, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बनाए गए कार्यक्रमों की रूपरेखा।
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने और उनके अंदर छिपे हुनर को मंच देने के उद्देश्य से सहोदया देवरिया की महत्वपूर्ण बैठक नगर स्थित सूर्या एकेडमी में आयोजित की गई। बैठक में जनपद के अधिकतर सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्णय लिया।बैठक में सहोदया सेक्रेटरी मोनिका अरोरा ने बताया कि प्रतियोगिताओं की शुरुआत इंडोर गेम्स चेस (शतरंज) से की जाएगी, जिसके लिए वैन्यू के रूप में स्कॉलर्स स्कूल को चुना गया। इसी क्रम में इलोक्यूशन के लिए जे.के. मित्तल स्कूल, नृत्य प्रतियोगिता के लिए सूर्या एकेडमी, गायन प्रतियोगिता के लिए पी.डी. एकेडमी, कबड्डी के लिए सनबीम स्कूल, खो-खो के लिए लगना देवी स्कूल और वॉलीबॉल के लिए होली एंजल स्कूल निर्धारित किए गए।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था पर जी.एम. एकेडमी सलेमपुर के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी और स्कॉलर्स स्कूल की प्रधानाचार्या सपना केजरीवाल ने अपने विचार साझा किए। सहोदया अध्यक्ष एवं सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य वी.के. शुक्ला ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सभी क्रिया-कलापों में सहोदया की नियमावली का पालन किया जाएगा।खेल विभाग में गंगोत्री स्कूल के उप प्रधानाचार्य गौरव सिंह और एसबीटी स्कूल के प्रधानाचार्य दिवाकर पांडेय को शामिल किया गया।
इस मौके पर पी.डी. एकेडमी के एन.जी. पांडेय, दिव्य ज्योति स्कूल के निदेशक शाश्वत पांडेय, गुरुकुल स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष मिश्रा, रघुकुल एकेडमी के प्रधानाचार्य के.के. त्रिपाठी, आर.डी.एन.सी. के प्रधानाचार्य राहुल पासवान, एन.पी.एस. की प्रधानाचार्या मृदुला सिंह और एम.आर. जयपुरिया के प्रधानाचार्य सूरज वी.एम. सहित कई शिक्षाविदों की उपस्थिति रही।
ये भी पढ़ें –देवरिया मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी में मिला सड़ा हुआ शव
ये भी पढ़ें –बलिया में फर्जी अस्पतालों और लैब का गोरखधंधा! स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से चल रहा मौत का कारोबार