December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से गिनाई समस्याएं

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर विभिन्न ब्लाकों के 23 निलंबित शिक्षकों के प्रकरण सहित कई समस्यायों पर वार्ता किया।
जिलाध्यक्ष द्वारा 23 निलंबित शिक्षकों के संबंध में मांग किया गया कि सभी शिक्षकों के निलंबन को बहाल किया जाए क्योंकि गलत रिपोर्ट के आधार पर तथा पोर्टल की गड़बड़ी से गलत छात्र संख्या और शिक्षक संख्या प्रदर्शित होने से ऐसा हुआ है इसलिए सभी शिक्षकों को तत्काल बहाल किया जाय जिस पर बीएसए ने कहा कि वे सभी निलंबित शिक्षकों के विद्यालय की रिपोर्ट मंगा रहें हैं रिपोर्ट आते ही सबको बहाल कर दिया जायेगा तथा गलत रिपोर्ट देने वालों को नोटिस दिया गया है । पदोन्नति के प्रकरण पर बीएसए ने कहा कि जनपद महराजगंज की त्रुटि रहित सूची पोर्टल पर अपलोड है शासन से अनुमति मिलते ही पदोन्नति की कार्यवाही की जाएगी। चयन वेतनमान ,प्रोन्नत वेतनमान,दिव्यांग वाहन भत्ता,दिव्यांग शिक्षक के साथ एसआरजी द्वारा दुर्व्यवहार के प्रकरण,शिक्षकों के बाधित वेतन की बहाली,विद्यालय निरीक्षण /पर्यवेक्षण में शिक्षकों के साथ मर्यादित आचरण करने,नगरीय आवासीय भत्ता स्वीकृत करने ,मेडिकल अवकाश में शासनादेश अनुसार चिकित्सक के सलाह अनुसार अवकाश स्वीकृत करने आदि कई शिक्षक समस्यायों के समाधान हेतु मांग किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह,जिला संयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक, अध्यक्ष लक्ष्मीपुर धन प्रकाश त्रिपाठी, ,अध्यक्ष परतावल वीरेंद्र सिंह, अध्यक्ष मिठौरा विजय यादव तथा मंत्री मिठौरा चंद्रभूषण पटेल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।