Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedअंतर्राष्ट्रीय खबरेस्विट्ज़रलैंड के क्रांस-मोंटाना स्की रिसॉर्ट अग्निकांड में मृतकों की संख्या 47, नए...

स्विट्ज़रलैंड के क्रांस-मोंटाना स्की रिसॉर्ट अग्निकांड में मृतकों की संख्या 47, नए साल के जश्न के दौरान लगी थी भीषण आग

जिनेवा (राष्ट्र की परम्परा)। स्विट्ज़रलैंड के प्रसिद्ध क्रांस-मोंटाना स्की रिसॉर्ट में नए साल के जश्न के दौरान लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। हादसे को देश के सबसे घातक रिसॉर्ट अग्निकांडों में से एक माना जा रहा है।

फ्लैशओवर की आशंका, तेजी से फैली आग

जांच एजेंसियों के अनुसार, आग लगने की वजह ‘फ्लैशओवर’ हो सकती है, जिसके चलते आग कुछ ही पलों में पूरे परिसर में फैल गई। वैले कैंटन की अटॉर्नी जनरल बेआत्रिस पिलू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विस्फोट और आग के पीछे फ्लैशओवर की भूमिका की गहन जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि
“घटना के सही क्रम को समझने के लिए कई संभावनाओं की जांच की जा रही है। चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए हैं और घटनास्थल से बरामद मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।”

फ्लैशओवर क्या होता है?

अमेरिकी नेशनल फायर प्रोटेक्शन एसोसिएशन (NFPA) के मुताबिक, फ्लैशओवर वह स्थिति होती है जब किसी बंद स्थान में गर्म गैसें छत तक पहुंचकर अचानक तापमान को बेहद बढ़ा देती हैं, जिससे वहां मौजूद सभी ज्वलनशील वस्तुएं एक साथ आग पकड़ लेती हैं।

ये भी पढ़ें – पाकिस्तान से आया भारत के समर्थन में ओपन लेटर, बलोच नेता मीर यार बलोच ने कहा – ‘आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंको’

आतंकवादी हमले की आशंका से इनकार

स्विस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस हादसे को आतंकवादी हमला नहीं माना जा रहा है। आग लगने के बाद आपातकालीन सेवाएं पूरी रात सक्रिय रहीं। राहत और बचाव कार्य के लिए कई एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर तैनात किए गए।

मृतकों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं

अधिकारियों ने फिलहाल मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल पर जांच में जुटी हुई हैं और सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments