
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पयागपुर थाना अंतर्गत खुटेहना हुज़ूरपुर मार्ग पर स्थित जमुवार नाले पर बने पुल के नीचे एक तीस वर्षीय युवक का शव मिला है। सुबह जब ग्रामीणों ने पुल के नीचे औधे मुँह पडे शव को देखातो तुरन्त सूचना पुलिस को दिया जिसपर पयागपुर थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंच कर मृत युवक को बाहर निकलवाया।मृत युवक के पास से आधार कार्ड मिला जिससे इसकी पहचान प्रमोद निवासी पुरबेनी गिलौला श्रावस्ती के रूप में की गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत युवक नशे का आदी था रात के समय ससुराल परसौली नववन पुरवा थाना पयागपुर जाते समय पुल से नीचे गिर गया पूरी रात पडा रहा सुबह सूचना मिलने पर भारी भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गयी। पूछने पर मृत युवक के पिता चन्द्रिका ने बताया कि मेरा बेटा घर से ससुराल नौवन परसौली थाना पयागपुर जाने के लिये निकला था। स्थानीय थाना प्रभारी पयागपुर श्याम देव चौधरी से बात करने पर बताया की परिजनों ने बताया है की ससुराल आया था जो की नशा का आदी हैं , बाकी शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल पायेगा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस