
बलिया जिले के करनई गांव का है मामला
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव स्थित राजभर टोली में ससुराल आए युवक का शव सोमवार कुआ में उतराया मिला। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पहुंच गई और शव को बाहर निकाला इसके बाद शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया मृतक की शिनाख्त सुखपुरा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर धरहरा निवासी रमेश राजभर 38 वर्ष पुत्र गतिलाल राजभर के रूप में की गई सुखपुरा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर धरहरा निवासी रमेश राजभर 38 वर्ष पुत्र गतिलाल राजभर रविवार को अपने ससुराल करनई गया हुआ था जहां बगल में स्थित कुएं पर बैठा हुआ था जो बातचीत करने के दौरान असंतुलित होकर कुएं में गिर गया। जब देर रात तक घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने छानबीन किया। लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। सोमवार की सुबह उसका शव उतराया हुआ मिला
More Stories
वकील की दिनदहाड़े हत्या: कानून व्यवस्था पर उठे सवालबाइक सवार अपराधियों ने सरेआम मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर सड़क हादसा, पति-पत्नी घायल, तीन वाहन क्षतिग्रस्त
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हिंसक टकराव, पांच हिरासत में