Saturday, December 20, 2025
HomeUncategorizedससुराल आए युवक का कुएं में उतराया मिला शव

ससुराल आए युवक का कुएं में उतराया मिला शव

बलिया जिले के करनई गांव का है मामला

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव स्थित राजभर टोली में ससुराल आए युवक का शव सोमवार कुआ में उतराया मिला। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पहुंच गई और शव को बाहर निकाला इसके बाद शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया मृतक की शिनाख्त सुखपुरा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर धरहरा निवासी रमेश राजभर 38 वर्ष पुत्र गतिलाल राजभर के रूप में की गई सुखपुरा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर धरहरा निवासी रमेश राजभर 38 वर्ष पुत्र गतिलाल राजभर रविवार को अपने ससुराल करनई गया हुआ था जहां बगल में स्थित कुएं पर बैठा हुआ था जो बातचीत करने के दौरान असंतुलित होकर कुएं में गिर गया। जब देर रात तक घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने छानबीन किया। लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। सोमवार की सुबह उसका शव उतराया हुआ मिला

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments