
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत करखियां रुस्तम सराय गांव में, 3 दिनों से लापता व्यक्ति का कुएं में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजेश सिंह बीते 3 दिन पहले घर से लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की परन्तु उसका कोई पता नहीं चल रहा था। उसी कड़ी में आज बुधवार को, उसके घर के सामने स्थित कुएं में उतराया राजेश सिंह का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । वहीं मृतक के भाई का कहना है कि, मेरा भाई शराब पीने का आदी था लगता है उस रात को शराब पीकर आया और कुएं में गिर गया। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस