
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जौनपुर स्थित नानक पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोरखपुर की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से आए कुल 1100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एकेडमिक ग्लोबल स्कूल, पादरी बाजार की छात्रा अमृता यादव ने अंडर-17 (52-55 किग्रा भार वर्ग) और अदिति त्रिपाठी ने अंडर-19 (49-52 किग्रा भार वर्ग) में रजत पदक जीतकर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। अब ये दोनों छात्राएं आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में इटावा में प्रतिभाग करेंगी। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चाको, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज़ खान, टीम कोच शम्भू नाथ कुशवाहा तथा टीम प्रबंधक मोहसिना खान ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
More Stories
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा
सोशल मीडिया पर रील बनाकर धौंस जमाने वाले तीन रीलबाज गिरफ्तार
उच्च अध्ययन संस्थान शिमला के निदेशक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी का अभिनंदन