Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचतुर्थ श्रेणी कर्मी की बेटी ने नीट में सफलता अर्जित कर बढ़ाया...

चतुर्थ श्रेणी कर्मी की बेटी ने नीट में सफलता अर्जित कर बढ़ाया परिवार व क्षेत्र का मान

भाटपाररानी, देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
हौसले बुलंद हों तो कोई भी मंज़िल कठिन नहीं। बनकटा विकास खण्ड के ग्राम सभा सोहनपुर की बेटी मुस्कान कुमारी ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है। चतुर्थ श्रेणी संविदा कर्मी रामप्रसाद गौड़ की बड़ी बेटी मुस्कान ने NEET 2025 परीक्षा में 432 अंक (720 में से) अर्जित कर कैटेगरी रैंक 1740 प्राप्त किया है। इसी उपलब्धि के आधार पर उनका चयन गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर में एमबीबीएस कोर्स हेतु हुआ है।

मुस्कान तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उन्होंने सीबीएसई बोर्ड दिल्ली में टॉप किया था और शासन स्तर से सम्मानित भी हुईं। शिक्षा के साथ-साथ उन्होंने निरंतर नीट की तैयारी जारी रखी और अब एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने की ओर कदम बढ़ाया है।

पिता रामप्रसाद ने बेटी की इस सफलता पर कहा— “बेटियां बेटों से किसी मायने में कम नहीं हैं। वे भी कुल का नाम रोशन करने का जुनून रखती हैं।”
वहीं मुस्कान ने मीडिया से कहा— “मेरा सपना आमजन की नि:शुल्क सेवा कर मानवता को सर्वोपरि स्थान देना है।”

इस सफलता से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद पांडे, पत्रकार बृजेश मिश्र, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव, जगन्नाथ यादव सहित अनेक लोगों ने मुस्कान को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments