March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

साइबर टीम द्वारा पीड़ित को वापस कराये तीन हजार नौ सौ नौ रु०

रानीपुर/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक थाना रानीपुर के कुशल निर्देशन में साइबर फ्राड हुए 3909 रु (तीन हजार नौ सौ नौ रु0) पीड़ित अनिल सिहं पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी रानीपुर थाना रानीपुर मऊ के, अकाउन्ट में वापस कराया गया। उक्त प्रकरण में आवेदक अनिल सिंह उपरोक्त ने आनलाइन शापिंग के माध्यम सामान मगवाया था परन्तु कोई सामान नही आया और न ही पैसा वापस आया, बाद में पता चला कि आवेदक उपरोक्त के साथ फ्राड हो गया। जानकारी होने पर आवेदक ने पुलिस कम्पलेन किया । पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल कर आवेदक के खाते में 3909/- रुपये वापस कराये अन्य जांच पड़ताल जारी है। विधिक कार्यवाही की जायेगी। शामिल रहे साइबर थाना टीम थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, उ.नि. रामाज्ञाकुमार (नोडल अधिकारी), उ.नि. निशा त्रिपाठी (मेम्बर), क०आ० अब्दुल रब (टेक्निकल सपोर्ट), म०का० वैशाली सिंह (मेम्बर), म०का० शालिनी (मेंबर)।