
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया चाफ नहर पर मौजूद पुलिया टूट जाने से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित है, जिसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पुलिया के नवनिर्माण की मांग की। उक्त ग्राम पंचायत के मुसहरी टोला के उत्तर से नहर बहती है नहर की खुदाई के समय पुलिया का निर्माण हुआ। करीब बीस वर्ष पूर्व पुलिया का रेलिंग टूट गया, अब पुलिया के छत में एक बड़ा होल हो गया है इससे मुसहर बस्ती सहित गांव के किसानों को खतरे की आशंका के बीच आना जाना पड़ता है। पृथ्वीपुर व कतौरा जाने के लिए भी ग्रामीण इसी पुलिया का प्रयोग करते हैं। पुलिया के टूट जाने से लोग धर्मपुर पर्वत या रामगढ़ के पास बनी पुलिया से होकर जाते हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य जवाहिर प्रसाद के नेतृत्व मे क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीराम गोंड़ उर्फ मुलायम, राजकुमार, रामदुलार, राकेश, सुग्रीम , कपिल देव, धर्मदेव, कुंदन, बिहारी, जगरनाथ, घुरहू, कौशल्या, मिथली, समरजिया, कलावती, गीता, संजय आदि ग्रामीणों ने तत्काल नई पुलिया बनाए जाने की मांग की है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस