भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारिता जगत को बचाने और मजबूत करने के लिए पत्रकारों का संगठन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में रविवार को भलुअनी स्थित श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज सभागार में पत्रकार संगठन की बैठक संपन्न हुई, जिसमें निष्पक्ष पत्रकारिता और पत्रकारों के अधिकारों पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सत्य प्रकाश पांडे ने की। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता का मिशन व्यावसायिक दौर में बदल गया है। सरकार द्वारा मीडिया की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे स्वतंत्र पत्रकारिता पर दबाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि “पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन निष्पक्षता से करें और समाज की सच्चाई जनता तक पहुंचाएं।”
संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन एक मजबूत मंच है जिसने अल्प समय में पत्रकारों को नई पहचान दी है। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने कहा कि संगठन सरकार के सामने पांच सूत्री मांग पत्र सौंपेगा, जिसमें ग्रामीण पत्रकारों के लिए पेंशन सुविधा, प्रत्येक नगर पंचायत में पत्रकार भवन की स्थापना, सभी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड का लाभ, सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस, और निशुल्क यात्रा सुविधा की मांग शामिल है।
प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कहा कि संगठन के पत्रकारों को खबरों में पारदर्शिता लानी चाहिए और पीड़ित जनता की आवाज बनना ही सच्ची पत्रकारिता है।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार मौर्य ने कहा — “संगठन की एकजुटता से ही पत्रकारिता की साख बचेगी। अगर हम साथ रहेंगे तो किसी भी चुनौती का सामना कर सकेंगे।”
बैठक में जिला महामंत्री पद के लिए सर्वसम्मति से अरुण मिश्र को चुना गया।
कार्यक्रम में राम विलास प्रजापति, सुंदरम मिश्रा (जिला अध्यक्ष), सुभाष चंद्र मिश्र, वी.पी. सिंह, नवनीत कुमार मिश्र, रत्नेश चौरसिया, अनमोल मिश्र, राधाकांत पांडेय, अमानत अंसारी, पंकज गौड़, मनोज मद्धेशिया सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मकसूद भूपतपुरी ने किया।