February 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विज्ञापन का बोर्ड लगाते समय क्रेन का बेल्ट टूटा, स्कूटी पर सवार दो युवक नीचे दबकर घायल

देविका एडवरटाइजिंग कम्पनी की लापरवाही से घटी घटना

बोर्ड से दबकर घायल युवकों का मेडिकल कालेज मे हो रहा इलाज

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत आनन्द नगर के मिल गेट चौराहे के पास शुक्रवार की रात लगभग 8.30 बजे प्रेम कोल्ड स्टोरेज के सामने सड़क के मध्य डिवाइडर के सटे पोल पर क्रेन से विज्ञापन का बोर्ड टांगते वक्त क्रेन का बेल्ट टूट जाने से बोर्ड नीचे गिर गया। उसी समय स्कूटी से जा रहे आनन्द नगर के दो युवक शहवान पुत्र कलीमुल्लाह उम्र 17 बर्ष व शमशाद पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 18 वर्ष बुरी तरह घायल हो गये स्कूटी भी चकनाचूर हो गयी।
दुर्घटना के बाद लोगों ने घर पर सूचना दी तब परिजन व बाजार के लोगों ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा ले गये। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार इस वर्ष नगर पंचायत ने नगर क्षेत्र मे आय श्रोत के कारण देविका एडवरटाइजिंग कम्पनी को नगर मे प्रचार के लिये बड़े पोल पर बड़ा बोर्ड लगाने का एक वर्ष का ठेका दो लाख बीस हजार मे दिता था जिसके द्वारा शुक्रवार की रात 8.30 बजे बिना रास्ते को ब्लाक किये क्रेन से बोर्ड को को पोल पर टांगा जा रहा था कि क्रेन का बेल्ट टूटने से बोर्ड के नीचे दबकर स्कूटी सवार दो युवक दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये।