December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधान के घर गाय ने दिए एक साथ बछिया व बछड़े गाय सहित बछड़े हैं स्वस्थ।

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत भुंडवार के ग्राम प्रधान विजय नारायण पाण्डेय के घर पर पाली गई कपिला गाय ने 15 जून के तड़के भोर में एक ही साथ दो बछड़ों को जन्म दिया जो गांव में कौतूहल का विषय बन गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बनकटा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा भुंडवार के ग्राम प्रधान विजय नारायण पांडे के दरवाजे पर तड़के भोर में उनके द्वारा पाली गई कपिला गाय ने जब दो बछड़े एक साथ जना तो यह देख सभी आवाक रह गए वहीं दूसरी तरफ दोनों बछड़े सहित गाय भी पूर्ण रूप से स्वस्थ है यह खबर सुनते ही गांव एवं आस पास के लोगों ने जब यह खबर सुनी तो लोगों की इस बनकटा विकास खण्ड में स्थित ग्राम पंचायत भुंडवार के प्रधान विजय नारायण पाण्डेय के घर पर कपिला गाय द्वारा 15 जून के तड़के भोर में एक साथ ही दो बछड़ों को जन्म देना गांव में कौतूहल का विषय बन गया जो गांव एवं आस पास से लोगों ने जब यह खबर सुनी तो सभी ने प्रधान के दरवाजे का रुख किया जहां एक बछिया एवं बछड़ा सहित दो बछड़े दे कर भी गाय को पूर्ण सोवस्थ देखी गई यह देख सभी हैरान रह गए। वहां मौजूद लोगों में खुद ग्राम प्रधान विजय नारायण पांडेय, राजन पांडेय ओंकार नाथ पांडेय, परमानंद पांडेय ,ज्ञान देव पांडेय,मोनू पांडेय,राजकुमार पांडेय, हृदयानंद, धीरज पांडेय,गोलू पांडेय, आदि लोग मौजूद थे।