देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l इंडिया गठबंधन सहयोगी मंच के तत्वावधान में राष्ट्रीय समानता दल, सीपीआई माले,सी.पी.एम.,सीपीआई इत्यादि संगठनों के संयुक्त संयोजन में दिनांक 1 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को संबंध लॉन देवरिया में जातिगत जनगणना,महिला आरक्षण विधेयक में पीडीए समाज का कोटा निर्धारण को लेकर सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन रखा गया है,संजयदीप ने बताया कि आज देश की राजनीति संक्रमण दौर से गुजर रही है बीजेपी की सरकार पूरी तरह से पीडीए समाज की विरोधी है पीडीए समाज के कुछ लोगो को आगे करके पीडीए समाज का वोट लेने का काम करते यह पीडीए समाज के साथ धोखा है,महिला आरक्षण विधेयक में पीडीए समाज का कोटा का निर्धारण किये वगैर विल पास कर लेना इस बात का प्रमाण है कि पीडीए समाज के हक़ अधिकार सम्मान से बीजेपी नफरत करती है ,पीडीए समाज के विकास के प्रति बेईमान है,जातिगत जनगणना के बीजेपी द्वारा विरोध करना बताता है कि सामाजिक न्याय देना नही चाहती है ,अग्निवीर योजना सीधे सीधे पीडीए समाज के युवा के साथ धोखा है,पीडीए समाज को आर्थिक रूप से कमजोर बनाने की योजना है क्योंकि सेना सिपाही के पद पर 95 फीसदी पीडीए समाज के लड़के स्थाई नौकरी पाते थे धीरे धीरे आर्थिक और शैक्षणिक विकास कर रहे थे यह बात बीजेपी को पसंद नही है।हाईस्कूल पास पर पासपोर्ट बनाने का फरमान जारी करना,13 प्वाइंट रोस्टर लागू करके यूनिवर्सिटी, महाविद्यालयो में नियुक्ति करना,आरक्षण में जाति प्रमाण पत्र को आधार बनाकर ओवर लैपिंग खत्म करना,लेटरल इंट्री से विशेष सचिव बनाना,नॉट फ़ॉर सूटेबल ऑप्शन ,ये सभी कार्यक्रम पीडीए समाज के आर्थिक और शैक्षणिक विकास को रोकना है,बीजेपी पूरी तरह से पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक विरोधी है।इन्ही सभी सवालों को लेकर संविधान बचाओ,जातिगत जनगणना कराओं,हक़ अधिकार सम्मान बचाओ सामाजिक न्याय महासम्मेलन आयोजित है कार्यक्रम में मुख्यातिथि मा रामगोविंद चौधरी पूर्व मंत्री व पूर्व नेता प्रतिपक्ष,मा दद्दू प्रसाद पूर्व मंत्री,मा आर यस कुशवाहा ,तथा अध्यक्षता मा मोतीलाल शास्त्री राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय समानता दल व श्री सुधाकर यादव राज्य सचिव माले,श्री हीरालाल यादव राज्य सचिव सी.पी.एम. इत्यादि विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया