July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद में सहकारिता विभाग को मिली 1053 मी. टन यूरिया, किसानों में खुशी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सहकारिता विभाग को नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड का 1053 मै. टन यूरिया प्राप्त हो रहा है। नकहा जंगल रैक पॉइंट पर नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की यूरिया की रैक से सहकारिता विभाग को 1053 मै. टन यूरिया का स्टॉक प्राप्त हो रहा है।
एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि प्राप्त यूरिया जनपद की ऐसी सभी समितियों पर भेजा जा रहा है, जहां यूरिया का स्टॉक कम है। प्राप्त यूरिया को पकड़ी नौनिया, चीउरहा, पकड़ी खुर्द, दरौली, अहिरौली, बसवार, मुजुरी, भिटौली, हरखपुरा, कतरारी, सतगुरु, बेलवा टीकर, मधुबनी, चौमुखा, चौक, भुवनी, भागाटार, गोपाला सहित विभिन्न समितियों पर भेजा जा रहा है।
जनपद को 04 दिन पूर्व भी इफको की रैक से 1800 मै. टन यूरिया प्राप्त हुआ था, जिसे समितियों पर भेजा गया था। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी समितियों पर लगातार पर्याप्त उर्वरक आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है, ताकि कृषकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कृषकों से अपील है कि अग्रिम भंडारण न करें और जरूरत के अनुसार ही उर्वरक क्रय करें। साथ ही भूमि की उर्वरा शक्ति बनाये रखने हेतु नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का प्रयोग करें।
जनपद में कुल सहकारिता विभाग की 90 साधन सहकारी समितियां हैं। इनके अतिरिक्त इफको के 03 और पीसीएफ का 01 किसान सेवा केंद्र है, जिनके माध्यम से खाद का वितरण किया जाता है। साथ ही निजी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा भी खाद की बिक्री की जाती है। सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समितियों और किसान सेवा केंद्रों के माध्यम से अभी तक लगभग 6600 मै.टन यूरिया की बिक्री की जा चुकी है। प्राप्त यूरिया को 57 समितियो को प्रेषित किया जा रहा है, ताकि किसानों को यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके। शेष केंद्रों पर यूरिया उपलब्ध है। यूरिया की नवीन रैक जनपद को मिलने से किसानों ने राहत की सांस ली है।
उन्होंने उपलब्ध यूरिया व अन्य उर्वरकों का वितरण शत– प्रतिशत पॉस मशीन के माध्यम से ही करने का निर्देश देते हुए कहा कि उर्वरक बिक्री आधार और खतौनी का सत्यापन के उपरांत रकबे के अनुसार करने के लिए कहा। उन्होंने निजी विक्रेताओं द्वारा ओवर रेटिंग की शिकायतों के संदर्भ भी नियमित स्थलीय निरीक्षण का निर्देश दिया है।