बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l विद्युत विभाग एवं विजिलेंस टीम के कथित अवैध कारवाई के खिलाफ मनियर कस्बा के चांँदूपाकड़ निवासी पुरन्जय शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उर्जा मंत्री को पत्र भेजकर तथा जिलाधिकारी बलिया, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय, बलिया को पत्रक सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है मनियर कस्बा के चाँदूपाकड़ निवासी पुरन्जय शर्मा का कहना है कि विगत कुछ माह पूर्व एक कटरा का निर्माण करवाया था और विद्युत व्यवस्था के लिए एक किलोवॉट का कामर्शियल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था जो विभागीय जाॅचोपरांत विगत नौ अप्रैल को स्वीकृत हो गया था | लेकिन उपभोक्ता के बार-बार आग्रह के बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण मीटर नही लग पाया था |इसी बीच विगत तीन सितम्बर को विद्युत विभाग के विजिलेंस टीम ने उपभोक्ता पुरन्जय शर्मा के कटरा का औचक निरीक्षण किया |इस दौरान जाॅच टीम के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद दुकानदारों से कनेक्शन के कागजात मांगे और मीटर के बारे में पूछे जिस पर एक दुकानदार ने कनेक्शन के कागजात दिखाए और मीटर न लगने के लिए विभागीय लोगों को जिम्मेदार ठहराया |लेकिन जांच टीम ने इसे नजरंदाज करते हुए मनमाने ढंग से उपभोक्ता के खिलाफ विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज करा दी |जिसे संज्ञान में लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय, बलिया ने उपभोक्ता के खिलाफ दो लाख सैतीस हजार के अर्थदण्ड का नोटिस भेज दिया | इस संदर्भ में मनियर विद्युत विभाग के जेई कैलाश राव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में गया है जो न्यायालय का आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज