देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनरेगा प्रभारी नागेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर राजनिति कर रही है। मोदी, योगी सरकार को जनता के सुख दुख से कोई सरोकार नहीं है मंहगाई चरम पर पहुंच चुका है। देश, प्रदेश के अंदर चोरी, डकैती, हत्या, बलात्कार , तेजी से पनप रहा है और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है।
शुक्ल ने कहा कि राम मंदिर के नाम पर भाजपा राजनिति कर रही है। मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का अधिकार सनातन धर्म के अनुसार किसी भी शंकराचार्य से कराना चाहिए, तभी सनातन धर्म की रक्षा होगी।
अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अयोध्या में राम मंदिर पर राजनिति कर रहे है। एक राजनीतिक संगठन को मंदिर, मस्जिद, से दूर रहना चाहिए, यह सब अपने धर्म की आस्था की प्रतीक है इस पर राजनिति नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश मंहगाई और बेरोजगारी की दल दल में जा रहा है, इस पर न तो प्रधानमंत्री बोले रहे हैं और नही प्रदेश के मुख्यमंत्री बोल रहे हैं की देश व प्रदेश की जनता का भला कैसे होगा। यह सरकार देश की जनता को हिंदू और मुस्लिम में बाटकर देश को क्रोध की अग्नि में झोंक रही है। और देश में नफरत का जहर घोला जा रहा है,जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। इस दौरान जनार्दन कुशवाहा, मृत्युंजय पति त्रिपाठी, हीरानन्द राय, टूना मिश्र, विजय शंकर मिश्र, अशोक कुशवाहा, आशीष शुक्ल, गणेश वर्मा, अख़्तर अंसारी आदि मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि