
तहसील खुद हुआ बीमार, परिसर मे मौजूद सभी शौचालय मानव मल-मूत्र से भरा पड़ा
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के सरहदी क्षेत्र में मौजूद नौतनवां तहसील की स्थिति इन दिनों बद से बद्तर हो चुकी है। बताते चलें उपरोक्त तहसील परिसर मे मौजूद सभी कार्यालयों के सामने बने शौचालय की स्थिति इतनी खराब है कि उसके सामने से गुजर पाना बहुत भी मुश्किल हो गया है। मौजूद सभी शौचालयों से इतनी दुर्गन्ध उठती है। कि एक अच्छा खासा व्यक्ति अगर वहां थोड़ी देर रुक जाए तो उसकी तबीयत बिगड़ सकती है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि तहसील परिसर में मौजूद बने शौचालयों में तहसील के कुछ जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी अपना अपना शौचालय चिन्हित कर उसमें ताला लगा कर रखें है। जिससे अनेकों कार्य से तहसील आये लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं तहसील परिसर में मौजूद शौचालय की स्थिति देखकर यह प्रतीत होता है कि इसकी देख-रेख ,पानी, साफ सफाई आदि की निगरानी करने वाला कोई नहीं है। जिससे तहसील परिसर में मौजूद सभी शौचालयों में गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। तहसील में आये लोगों में राजेश चौधरी, विपिन कुमार, धर्मेन्द्र यादव, प्रदीप गौड़,राधिका, बेचन, मंहगू ,साजिद अली, आलाम, सुरेन्द्र भारती, बेचू सहित तमाम लोगों ने बताया कि तहसील में मौजूद सभी शौचालयों की स्थिति बहुत ही खराब है। जिसकी निगरानी तहसील के जिम्मेदार नहीं कर रहे हैं। जिससे दूर दराज से तहसील में आये लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश