सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उर्दौली निवासी एक युवक की हालत विषाक्त पदार्थ सेवन से बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उसे सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम उर्दौली निवासी सुनील कुमार कुशवाहा (25) पुत्र अशोक कुमार कुशवाहा ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने बताया कि युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। विषाक्त पदार्थ सेवन के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें –सलेमपुर में श्रद्धा और उल्लास के बीच सम्पन्न हुआ मूर्ति विसर्जन
इसे भी पढ़ें –SSC परीक्षा सुधार: अब उम्मीदवार देख सकेंगे प्रश्नपत्र और उत्तर, आयोग ने लागू किए कई महत्वपूर्ण बदलाव
इसे भी पढ़ें –पंजाब में कलयुगी पिता का दिल दहला देने वाला अपराध, बेटी के हाथ बाँध कर नहर में फेंक दिया, मौत