
बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l देवरिया जनपद को मऊ जनपद से जोड़ने का कार्य करनेे वाली सरयू पार सड़क परसिया देवार, विशुनपुर देवार, धरमपुर देवार गांव की मुख्य सड़क जिस पर हर रोज हजारों लोगो का आना जाना लगा रहता हैं।लेकिन सड़क की हालत जर्जर हो चुकी हैं। इस सड़क से लोग सरयू नदी को नाव से पार करके अपने कार्य के लिए बरहज, देवरिया आते हैं और कार्य पूर्ण होने पर नाव द्वारा नदी पार कर सड़क के रास्ते अपने घर को जाते हैl किन्तु वहां के सड़क की हालत यह है कि जगह जगह टूट कर खराब हो गई है। और तो और बरसात के मौसम में सड़क पूरी तरह टूट चूकी है, इस सड़क पर चलना लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गया हैं।
लगभग 1 किलोमीटर सड़क पर 40 से 50 छोटे बड़े गड्ढे बन चुके हैं, ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय यहां नेता आते हैं और वादे करके चले जाते है। इस मार्ग पर कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देता, नही तो इसकी तस्बीर कुछ और होती अब देखना होगा कि इस मार्ग का जनप्रतिनिधि कब इसकी सुधी लेंते हैं।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट