
सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रेहरा बाजार ब्लॉक के अंतर्गत रहमतपुर चौराहे से तिन्नहवा घाट तक जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है। एक दशक से अधिक समय से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिसके चलते यह मार्ग अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह मार्ग न सिर्फ आवागमन का मुख्य जरिया है, बल्कि गोंडा-बलरामपुर सीमा पर बनी बिसुही नदी के पुल से जुड़ाव का भी महत्वपूर्ण साधन है। करीब दस साल पहले इस पुल के साथ ही इस सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन तब से आज तक इसमें किसी भी प्रकार की मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीण क्षेत्र पंचायत सदस्य राम अवध शर्मा, ननकन,दिनेश,संदीप,प्रदीप,शिवा, रामजी वर्मा, आकाश, महेश निषाद और प्रमोद कुमार आदि ने बताया कि खराब सड़क के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं और वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की महिलाओं और बुजुर्गों ने भी सड़क की स्थिति को गंभीर बताते हुए प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। शोभा गुप्ता, दुलारे गुप्त, बजरंगी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं, लेकिन सड़क की खस्ता हालत उन्हें जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर कर रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई