
सादुल्लानगर /बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) घरेलू कबाड़, गाड़ियों और कूड़े के अतिक्रमण से पी.एम .श्री विधालय की दशा अत्यंत दयनीय। स्थिति में है। अतिक्रमणकारियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने से उनके हौसले बुलंद हैं।भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना पीएम श्री में चयनित कंपोजिट विद्यालय कन्या सादुल्लानगर पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में हो चुका है।लोग अपने घरों का कूड़ा कबाड़ विद्यालय की दीवार जिस पर सुंदर चित्रकारी करवाई गई है।उसके समीप लाकर और सटाकर इकट्ठा करते हैं।तथा विधालय बाउंड्री की दीवार के किनारे किनारे अवैध दुकानदारों ने पूरी तरह कब्जा जमा रखा है । जिससे भीड़ भाड़ तथा शोर शराबे के कारण पठन-पाठन में छात्रों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।विद्यालय के मुख्य गेट के सामने एवं उसके दोनों तरफ प्रायः गाड़ियां लाकर खड़ी कर दी जाती है।जिससे विद्यालय आने वाले छात्रों को अत्यधिक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। तथा दुर्घटना का खतरा लगातार बना रहता है। जबकि वर्तमान सरकार छात्रों खासकर नौनिहालों को भय मुक्त तथा तनाव मुक्त शैक्षिक माहौल प्रदान करने हेतु कटिबंध।अनेकों छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि यह समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।प्रांगण से बाहर बच्चों को हमेशा दुर्घटनाओं की संभावना डराए रहती।विद्यालय में मौजूद प्रधानाध्यापक तथा अध्यापिकाओं ने बताया कि इसके पूर्व सत्र शुरू होने के ही समय में लिखित प्रार्थना पत्र संबंधित शिकायत के रूप में स्थानीय थाने पर भी दर्ज कराई थी।परंतु प्रशासन से संबंधित लोगों ने खानापूरी करके समस्या का समाधान पूरी तरीके से नहीं कराया। लोगों ने दबी जुबान में बताया कि स्कूल प्रांगण के इर्द-गिर्द लोगों को स्थानीय छोटे भैय्या नेताओं का अत्यधिक संरक्षण प्राप्त है।जिससे उन्हें हमेशा अपनी मनमानी करने का हौसला मिलता रहता है।अभिभावकों सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं ने समस्या के समाधान हेतु एक बार फिर अपनी शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों से की है।।
More Stories
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी