Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपशु आहार खाने से पशुओं की हालत बिगड़ी

पशु आहार खाने से पशुओं की हालत बिगड़ी

जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
करकौर गांव में पशु आहार खाने से एक दर्जन से अधिक जानवरों की तबीयत बिगड़ गई।इनमें दो दुधारू भैंसों की मौत हो गई जबकि आठ भैंस और तीन गाय बीमार है। यही पशु आहार खाने से गढ़िया रंगीन क्षेत्र में भी पांच भैंसों की मौत हो चुकी है।पशुपालक अरविंद सिंह नें पशु आहार में जहरीला पदार्थ होने का अंदेशा व्यक्त किया है।थाने में प्रार्थना पत्र देकर पशु आहार निर्माता कंपनी पर रिपोर्ट दर्ज कर भैंसों के शव का पीएम करवाए जाने की मांग की है।जानकारी के अनुसार क्रीमी फूड्स लिमिटेड मधुसूदन डेयरी खुर्जा बुलंदशहर का प्लांट कटरा में जलालाबाद रोड पर लगा है।जिसकी डेयरी गांव करकौर में अरविंद सिंह के यहां लगी हुई है।क्षेत्र के पशुपालक अपना दूध बिक्री करने यहां आते हैं।डेयरी पर कंपनी अपना पशु आहार व चोकर बेचनें को देती है।अरविंद सिंह नें बताया 24 अगस्त को कटरा के प्लांट द्वारा उन्हें सिल्वर 5000 पशु आहार की दो बोरी सहित अन्य चोकर भेजा गया। एक सप्ताह पूर्व उन्होंने जानवरों को पशु आहार खिलाना शुरू किया तो वह अस्वस्थ होते चले गए।जिसकी सूचना उन्होंने प्लांट मैनेजर राकेश शुक्ला को फोन पर दीं तो पशु आहार का सैंपल लेने सुपरवाइजर दीपक को भेजा गया।इसके साथ ही कंपनी के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दीं।सोमवार दोपहर भाई अपने मवेशियों को बहगुल नदी किनारे ले गया। जहां एक भैंस की नदी में मौत हो गई। वहीं रात में घर पर एक भैंस की मौत हो गई।पशु आहार खाने से आठ भैंस व तीन गाय अभी बीमार है। बताया कभी 2 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर भैंस के पीएम के लिए पशु चिकित्सालय में सूचना दी।यही पशु आहार खाने से गढ़िया रंगीन क्षेत्र के गांव मोहनिया मंजा निवासी मधुसूदन डेयरी संचालक धीर सिंह की तीन भैंस व हरेंद्र सिंह की दो भैंसों की मौत हो चुकी हैं।कंपनी जानते हुए भी अनजान बनी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments