क्षेत्र के मुसैला खुर्द में हुआ खिचड़ी सहभोज का आयोजन
सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परंपरा)। त्योहार और पर्व भारतीय संस्कृति व सभ्यता का प्रमुख द्योतक है। मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी सहभोज जैसे आयोजन से सामाजिक समरसता को मजबूती प्रदान होती है।उक्त बातें विकास खण्ड के मुसैला खुर्द में आयोजित सहभोज कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उद्योग व्यापार मंडल सलेमपुर के तहसील अध्यक्ष पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सलेमपुर सुधाकर गुप्त ने कहा।उन्होंने कहा कि आज देश में इस तरह के आयोजन की आवश्यकता है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि आज के दौर में नफरत फैलाने वाले लोग अधिक है लेकिन आज भी आपसी प्रेम व सद्भाव को कायम करने वाले लोग इस तरह का आयोजन कर समाज को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। सामाजिक समरसता का प्रतीक है सहभोज कार्यक्रम।शहर कांग्रेस देवरिया के पूर्व अध्यक्ष आनन्द श्रीवास्तव सोनू ने कहा कि यह आयोजन एक दशक से हो रहा है पूरे ग्रामवासी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।आयोजक मोहन प्रसाद ने कहा कि सभी के प्रयास से ही सामाजिक एकता कायम रह सकता है। आज छुआछूत जैसे कुरीतियों का समापन इसी तरह के आयोजन से हुआ है। कार्यक्रम को डॉ चतुरानन ओझा, दीनदयाल यादव, हरिशंकर श्रीवास्तव,सत्यम पांडेय, राजकुमार गौंड़, रामप्रताप यादव, मुकेश शर्मा, विकास कुशवाहा, विकास खरवार, मोहित,जितेन्द्र पांडेय, आनन्द उपाध्याय,राकेश सिंह, अनुपलाल श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश शुक्ल,लालू यादव,सत्यप्रकाश यादव मनोज शर्मा, आत्मानंद,दिलीप, प्रकाश दूबे, यशवंत सिंह, मनीष प्रसाद,अखिलेश, जितेन्द्र कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया।
