बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कम्युनिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष कामरेड हरिवंद कुशवाहा के नेतृत्व में अपनी 3 सूत्री मांग को लेकर खंड विकास अधिकारी भलुअनी को पत्रक के माध्यम से यह बताया की,जनपद में सूखा होने के कारण किसानों की फसले बर्बाद हो गई है। सरकार उसका मुआवजा सीधा किसानों के खातों में दिया जाय और जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए, जिन लोगों का नाम राशन कार्ड से काट दिया गया है उनका नाम पात्र सूची में दर्ज किया जाय और उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाए, सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों का बकाया मजदूरी यथाशीघ्र दिया जाए।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की मजदूरों की मजदूरी 300 से बढ़ाकर ₹600 प्रतिदिन किया जाए इसके साथ ही 100 दिन का काम बढ़ाकर 200 दिन कर दिया जाए जिससे मनरेगा मजदूरों का भी जीवन सरल हो जाए
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 3 सूत्री मांग पर सौपा पत्रक
RELATED ARTICLES