February 23, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाजपा सरकार में आम जनता कर रही त्राहि त्राहि : ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विधानसभा पथरदेवा अंतर्गत रामपुर गौनरिया चौराहे पर आयोजित पीडीए जन चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि जब सपा की सरकार थी तो महिलाओं को 6000 पेंशन लड़कियों को 30000 कन्यादान साइकिल ₹20000 शादी अनुदान डीजल पेट्रोल रसोई गैस सस्ता चीनी और मिट्टी का तेल मिला करता था। लेकिन जब से भाजपा आई है यह सारी सुविधाएं बंद हो गई।और आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है l विशेष आमंत्रित सदस्य समाजवादी पार्टी राज्य कार्यकारिणी एवं प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य संगठन उत्तर प्रदेश कमलेश पांडेय ने कहा कि भाजपा संविधान विरोधी है इसलिए जनता को अपना वोट बहुत सोच समझकर पीडीए नायक अखिलेश यादव के साइकिल निशान पर करना होगा,तभी जाकर आपको आपका अधिकार मिलेगा और बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का संविधान सुरक्षित रहेगा।जिससे गरीब,शोषित, पीड़ित,नौजवान,किसान आसानी से अपना हक अधिकार प्राप्त कर पाएंगे। श्री पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों और गांव वालों की दुश्मन है।भाजपा सरकार में गांव के लोगों का बिजली कनेक्शन ₹ 5000 बकाए पर ही आए दिन काटे जा रहे हैं।वही शहरों के बड़े बकायदारो और पूंजीपतियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।जिससे पता चलता है कि सरकार गांव वालों से कितना भेदभाव करती है lराष्ट्रीय सचिव युवजन सभा मकसूद आलम ने कहा कि सपा सरकार में सभी जाति धर्म का सम्मान होता है।वहीं भाजपा सरकार मंदिर मस्जिद हिंदू मुसलमान की राजनीति करके भारत की एकता अखंडता को बार-बार चुनौती देती है।लेकिन भारत का हिंदू मुसलमान सिख इसाई आपसी भाईचारा को मजबूती से बनाई हुए हैं जिसे तोड़ना आसान नहीं है lचौपाल कार्यक्रम को मुख्य रूप से बैजनाथ मिश्रा,संजय कुमार मल्ल,सुभाष पाठक, आलियास अंसारी,बृजेश मिश्रा,महेंद्र यादव,मनोज गुप्ता,अशोक सिंह,फेकू सिंह, धर्मेंद्र सिंह,दिलीप वर्मा,राहुल पासवान,रामदास गौड़,मैनेजर सिंह,राम प्रताप यादव,प्रशांत मिश्रा,खुर्शीद आलम,विनय गौड़,नियाज अहमद,बाबूराव, आदम खान,आसानंद यादव, रामप्रवेश भारती,राजकुमार तिवारी,संकटा नंद चतुर्वेदी, भगवती मिश्रा,संतोष,गुलाब गुप्ता,कृष्णपाल यादव,पप्पू आदि ने संबोधित किया।