बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) कुछ दिन पूर्व प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने राम गांव थाने का पद भार ग्रहण किया था पत्रकार दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को थाने पर पहुंचकर मुलाकात किया कि प्रभारी निरीक्षक ने पत्रकार से बात करते हुए कहा अपराधिक मामलों में त्वरित कार्यवाही,तथा कसूरवार को सजा और बेकसूर को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। अपराधियों में पुलिस का भय बना रहना चाहिए जिससे अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोंचे अपराध करने वाला चाहे जितना भी रसूखदार हो सलाखों के पीछे होगा। मामलों में किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा। आम आदमी को मित्र पुलिस की मदद सदैव 24 घण्टे मिलती रहेंगी।
आम आदमी को मित्र पुलिस की मदद सदैव 24 घंटे मिलती रहेगी: शमशेर बहादुर सिंह

More Stories
नहीं पहुंचे महाकुंभ, तो माघी पूर्णिमा पर घर पर ही करें स्नान-दान
अवैध मिट्टी खनन जारी, बेखौफ चल रहे हैं लोडर
भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव सम्पन्न