
बीसीए एमसीए बीबीए एमबीए जैसे कोर्स की मान्यता
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) यूजीसी के द्वि डिग्री कार्यक्रम अर्थात डूयल डिग्री प्रोग्राम के अंतर्गत महाविद्यालय में ऑनलाइन कोर्स के संचालन की अनुमति कस्बे के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज को प्राप्त हो गई है। यह जानकारी संस्थान के प्रबंधक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह व प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने संयुक्त प्रेस वार्ता में मीडिया को साझा की। अधिकारी द्वय ने बताया है कि महाविद्यालय को दो विश्वविद्यालयों गुरु काशी विश्वविद्यालय पंजाब तथा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के ऑनलाइन कोर्सेज को चलाने की अनुमति मिली है। यह क्षेत्र के युवाओं के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है। ऐसे छात्र-छात्राएं जो आर्थिक कारणों से बाहर जाकर बीसीए एमसीए बीबीए एमबीए जैसे कोर्स नहीं कर पाते थे उन्हें घर बैठे बीस से अधिक कोर्सेज को करने की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त इन डिग्रियों को वर्क लिंक्ड कार्यक्रम के अंतर्गत भी प्राप्त किया जा सकेगा जिसमें छात्र को कोर्स के समय काम अर्थात अप्रेंटिस करने का भी अवसर प्रदान किया जाएगा ,जिससे छात्र पढ़ाई के साथ कमाई और अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे। विशेष रूप से ऐसे छात्र-छात्राएं जो किसी अन्य कोर्स में रेगुलर प्रवेश लिए हैं वे लोग उस कोर्स के साथ-साथ इन कोर्सेज को भी कर सकते हैं जो यूजीसी द्वारा मान्य है तथा उनका समय भी बचेगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए प्रत्येक कार्य दिवस को महाविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
