July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उप स्वास्थ्य केंद्र की गिरी छहर दिवाले अराजक तत्वों के लिए वरदान बनी

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना की छहर दीवाल गिर जाने से चिकित्सालय में सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है जिससे आए दिन अराजक तत्व नुकसान पहुंचा रहे हैं! परिसर में रखा पानी टंकी का हउज खोलकर उठा ले गए चोर जिनकी तहरीर डॉक्टर राजीव कुमार सिंह ने स्थानीय चौकी खुटेहना पर दिया है!
डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कई वर्षों से उप स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना के चारों तरफ की छहर दिवाले गिर चुकी है कई बार इसकी लिखित जानकारी संबंधित विभाग को दिया जा चुका है! परंतु बजट अभाव में छहर दिवाले गिरी पड़ी हुई है
जिससे रात में अराजक तत्वों के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना वरदान साबित हो रहा है!
हजारों रुपए कीमत का पानी टैंक गायब हो चुका है जबकि बहराइच गोंडा मार्ग पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना बदहाली पर आंसू आ रहा है!
इस बारे में जब सीएचसी अधीक्षक डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी मैं जल्द आया हूं बदहाल उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था जाच के बाद चुस्त दुरुस्त कराई जाएगी!

You may have missed