
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना की छहर दीवाल गिर जाने से चिकित्सालय में सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है जिससे आए दिन अराजक तत्व नुकसान पहुंचा रहे हैं! परिसर में रखा पानी टंकी का हउज खोलकर उठा ले गए चोर जिनकी तहरीर डॉक्टर राजीव कुमार सिंह ने स्थानीय चौकी खुटेहना पर दिया है!
डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कई वर्षों से उप स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना के चारों तरफ की छहर दिवाले गिर चुकी है कई बार इसकी लिखित जानकारी संबंधित विभाग को दिया जा चुका है! परंतु बजट अभाव में छहर दिवाले गिरी पड़ी हुई है
जिससे रात में अराजक तत्वों के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना वरदान साबित हो रहा है!
हजारों रुपए कीमत का पानी टैंक गायब हो चुका है जबकि बहराइच गोंडा मार्ग पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना बदहाली पर आंसू आ रहा है!
इस बारे में जब सीएचसी अधीक्षक डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी मैं जल्द आया हूं बदहाल उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था जाच के बाद चुस्त दुरुस्त कराई जाएगी!
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश